डीएम ने ली कोविड-19 की समीक्षा बैठक
चमोली। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर तथा महिला बेस चिकित्सालय सिमली में कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए है। कोविड के मामले बढने की दशा में भराडीसैंण में भी कोविड केयर सेंटर का संचालन शुरू किया जाएगा। सीसीसी सिमली में लगभग 50 तथा भराडीसैंण में 750 बैड की क्षमता है। जिला अस्पताल गोपेश्वर में 85 बैड का कोविड हेल्थ सेंटर संचालित है। कोविड-19 की समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम व सीएमओ को कोविड केयर सेंटर में आवश्यक उपकरणों, दवाओं के साथ बिजली, पानी, सफाई एवं सीसीटीवी सहित तमाम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही जिले में शीघ्र ऑक्सीजन प्लांट का संचालन भी शुरू करने को कहा। जिले की प्रवेश सीमा गौचर से सबसे ज्यादा आवाजाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने गौचर में बैरियर लगाकर प्रभावित प्रदेशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग एवं स्क्रीनिंग कराने के भी निर्देश दिए है ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके। इसके लिए गौचर बैरियर पर टीम तैनात की गई है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य टीम को जिले में कोविड की सैंपलिग व टेस्टिंग बढाने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए जा रहे सभी लोगों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर उनके संपर्क में आए सभी लोगों की अनिवार्य रूप से सैंपल जांच किए जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की टीम की तैनाती करते हुए होम आइसोलेशन में रखे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा उन्हें होम आइसोलेशन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही बीआरटी व सीआरटी टीमों को भी होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए क्वारेंटीन नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त कन्ट्रोल रूम से भी प्रत्येक दिन कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के संबध में दूरभाष से उनके स्वास्थ्य एवं होम आइसोलेशन किट की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से अपील की है कि वे गांव में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों को कोविड-19 की जांच कराने हेतु प्रेरित करें। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वही कुभं ड्यूटी से लौट रहे जनपद के पुलिस, होमगार्ड, एवं पीआरडी जवानों का भी कोविड टेस्ट कराने और जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक उन्हें होम आइसोलेशन में रखने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन होना बेहद जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जनपद में वैक्सीनेशन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। कोविड संक्रमण से बचने के दृष्टिगत सभी सरकारी एवं निजि संस्थानों में भी सावधानी बरते जाने के साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़को, बाजारों एवं भीडभाड वाले क्षेत्रों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिशासी अधिकारियों को नगर निकायों में साफ-सफाई के साथ स्प्रे मशीन से दवाओं का छिडकाव करते हुए सार्वजनिक स्थलों को नियमित रूप से सेनेटाइज्ड करने तथा शारीरिक दूरी के पालन हेतु दुकानों के आगे गोले बनाने और कूडा वाहनों में लाउडस्पीकर के माध्यम से गली मुहल्लों में लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। गौचर बैरियर पर बैनर, पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से आपातकालीन दूरभाष नंबरों, आवश्यक सेवाओं एवं सुविधाओं की जानकारी हेतु प्रचार प्रसार करने को कहा। कोविड से संबधित जानकारी जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर एयरटेल-9068187120, बीएसएनएल-7579004644, आईडिया-7055753124, वोडाफोन-7830839443 तथा कार्यालय के टोल फ्री दूरभाष नंबर 01372-251437 में से किसी भी नंबर पर दी जा सकती है। कोविड की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, एसीएमओ डा0 उमा रावत, डीडीएमओ नंद किशोर जोशी आदि मौजूद थे।