Uncategorized

डीएम ने मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की दिलाई शपथ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

उत्तरकाशी। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय परिसर में आमजनमानस में जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने की शपथ दिलाई। वहीं दूसरी ओर जनपद व तहसील स्तर के सभी कार्यालयों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को शपथ ली गई। शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों को शपथ दिलाते जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सभी अपने घरों में आस- पड़ोस, कार्यालयों में कोरोनावायरस के बचाव संबधी सावधानियां देने के साथ ही मास्क की अनिवार्यता, सामाजिक दूरी, नियमित हाथों को साबुन से धोने आदि को लेकर जागरूक करें। कहा कि सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें द्य हाथ गंदे नहीं होने पर भी उसे धोएं, हाथ धोने के बाद टिशू का प्रयोग कर उसे पोछ लें, छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है, जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें। वहीं एक दूसरे से दूर रहने, वर्क फ्रॉम होम करने और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नहीं बढ़ाने की सलाह दी जाए । बुखार, खांसी और जुकाम हो तो खुद को अपने घर या किसी सरकारी सुविधा वाली जगह पर क्वारंटाइन में रखें । जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने कहा कि हम सभी लोगों को अभी भी वैश्विक महामारी के नियंत्रण को लेकर जागरूक रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी विमलकुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिशन सिंह राणा, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!