डीएम ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया
नई टिहरी। मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से बीते मतदाता दिवस (25 जनवरी) को ऑनलाइन कैंपेन के माध्यम से आयोजित निबंध, स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को डीएम इवा श्रीवास्तव ने पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। डीएम इवा श्रीवास्तव ने चित्रकला में महक खातून जीजीआईसी बौराड़ी प्रथम, सुहानी बिजल्वाण राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार द्वितीय व आंचल भट्ट राउमावि बादशाही थौल तृतीय तीनों को 2500-2500 का पुरस्कार प्रदान किया। स्लोगन प्रतियोगिता में जीआईसी फकोट के रोहित भंडारी प्रथम, जीआईसी फकोट की प्राची घमान्दा द्वितीय व जीआईसी बमन गांव की निर्मला कंडियाल तृतीय स्थान का क्रमशरू 10000, 5000 व 2500 रुपये के इनाम के साथ प्रशस्ति पत्र भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी एसपी सेमवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल शाह आदि उपस्थित थे।