डीएम ने सुनी कैम्प कार्यालय में जनसमस्याएं
हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। सूखी नदी से किशनपुर रैक्वाल गांव में हो रहे भूकटाव की शिकायत पर डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों ने बिजली, पानी, आर्थिक सहायता, सड़क, कन्या धन, नाली, गूल मरम्मत की शिकायतें दर्ज कराईं। इस पर जिलाधिकारी गर्ब्याल ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। मीरा आर्या ने वर्ष 2019 कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को तुरन्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मोती सिंह ने किशनपुर रैक्वाल में सूखी नदी से भू-कटाव रोकने को योजना बनाने की आग्रह किया। डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को तुरन्त प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वार्ड-14 टनकपुर रोड निवासी दिव्यांग बंसती देवी ने आर्थिक सहायता दिलाने का अनुरोध किया। ग्राम चांदनी चौक घुडदौड़ा निवासी राधा देवी ने एमएसएमई योजना के तहत वित्तीय सहायता दिलाने का अनुरोध किया। इस पर डीएम ने महाप्रबन्धक उद्योग एवं अग्रणी बैक प्रबंधक को तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हस्तान्तरित समस्याओं को प्राथमिकता से हल कर उसकी रिपोर्ट तुरंत प्रशासन को दें। इस अवसर पर एडीएम केएस टोलिया, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम अनुराग आर्य मौजूद रहे।