डीएम ने किया मोबाइल एप्लिकेशन एप्प का शुभारंभ, मिलेगी जिले की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को जिला कलक्टे्रट परिसर के एनआईसी वीडियों कॉफ्रेंस कक्ष में पौड़ी गढ़वाल जिला निर्दर्शिका मोबाइल एप्लिकेशन का विधिवत शुभारंभ किया। एप्प में जनपद के समस्त अधिकारियों के कार्यालय, आवास, अस्पताल, बैंक, तहसील ब्लाक स्तर के संबंधित अधिकारी के संपर्क नंबर एवं पर्यटन, जनपद की अन्य जानकारी उपलब्ध है। उक्त एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर सुविधा ले सकते है।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने कहा कि जनपद की पौड़ी गढ़वाल जिला निर्दर्शिका मोबाइल एप्प में जनपद स्तरीय, तहसील तथा ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के नाम, फोन नंबर व कार्यालय की पूरी जानकारी प्राप्त होगी। जिससे आम जनमानस लोगों का अधिकारियों के साथ संपर्क बना रहे तथा विभिन्न समस्याओं की शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पौड़ी गढ़वाल जिला निर्दर्शिका मोबाइल एप्प के माध्यम से जनपद के सभी पर्यटन स्थलों की जानकारी भी अपलोड की जाएगी, जिससे जनपद में आने वाले पर्यटकों को आसानी से जानकारी मिल सकेगी। पर्यटक स्थलों के अलावा धार्मिक स्थल, तीर्थ स्थल व प्रशिक्षण स्थलों की जानकारी भी मोबाइल एप्प में साझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में पर्यटक स्थलों के फोटोग्राफ्स, प्रतिष्ठान दुकानें, अस्पताल, पेट्रोल पंप सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी इस मोबाइल एप्प के माध्यम से लोगों को दी जाएगी। कहा कि आपदा, घटना के समय में भी यह मोबाइल एप्प महत्वपूर्ण साबित होगा। आपदा के समय मार्ग बाधित होने पर अन्य दूसरे/वैकल्पिक मार्ग की लोगों को आने जाने की जानकारी भी दी जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रकाश चौहान सहित अक्षित राजीव संदीप शैलेंद्र आदि उपस्थित थे।