डीएम ने किया पोखड़ा, जयहरीखाल, बीरोंखाल के खंड विकास अधिकारियों का जबाव तलब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने पोखड़ा, जयहरीखाल व बीरोंखाल के खंड विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किए जाने के लिए जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया है। इन विकासखंडों में विधायक निधि के कार्यों में शिथिलता बरती गई है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश भी दिए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ विकास खंडवार विधायक निधि की वर्षवार कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को लम्बित योजनाओं को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण/अग्रिम कार्यवाही कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर कार्यप्रगति में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर सहायक खंड विकास अधिकारी को कार्यों के सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपने-अपने विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत तैनात रहते हुए समस्त कार्यों में तेजी से प्रगति लाना सुनिश्चित करेें। 31 मार्च तक लम्बित कार्यों का भौतिक सत्यापन एवं पूर्ण कराने के कार्य को गम्भीरता से लेगें। उन्होंने पुराने वित्तीय वर्ष के लम्बित कार्यों, जिनमें कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि से वसूली की जानी है, संबंधित कार्मिक के स्पष्टीकरण तलब करते हुए वसूली की कार्यवाही एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करेगें। साथ ही संबंधितों के विरूद्ध आरसी जारी करने के कार्यवाही अमल में लाने की बात कही। उन्होंने एक सप्ताह की डेटलाईन देते हुए लम्बित कार्यों को पूर्ण/निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विधायक निधि के अन्तर्गत स्वीकृत कार्य की वर्षवार अन्य कार्यदायी संस्थान की कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जो कार्य पूर्ण हुए है उनके द्वितीय किस्त हेतु आवेदन करने तथा पूर्ण कार्य के यूसी एव फोटोग्राफ्स भेजने के निर्देश दिये। राजाजी नेशनल पार्क के धीमी कार्य प्रगति पर जिला विकास अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को विकासखंड स्तर पर विद्यालयों के कार्य को लेकर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिये। जबकि पंचायत स्तर के कार्यों को लेकर संबंधित कार्मिक के साथ समीक्षा बैठक कर बैठक की कार्यवृत्त प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, अपर मुख्य अधिकारी संतोष खेतवाल, अ0अ0 लघु सिंचाई राजीव रंजन, खंड विकास अधिकारी आशाराम पंत, जयेन्द्र भारद्वाज, आरएस नेगी, अपर्णा बहुगुणा, सुमन लता, सतीश जोशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।