डीएम ने किया नव निर्मित जिला कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बुधवार को नव निर्मित जिला कलेक्टे्रट भवन पौड़ी के कार्यालय कक्ष संचालन हेतु निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को भवन की बाहरी सेफ को पहाड़ी स्वरूप देने को कहा। उन्होंने भवन प्रवेश द्वार का डिजाइन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने भवन में प्रथम एवं द्वितीय तल पर स्थापित हो रहे कार्यालय के कार्य का अवलोकन किया। एनआईसी की वीडियों कांफ्रेंस कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्ष को सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिये। साथ ही अपर जिलाधिकारी कक्ष एवं कोर्ट कक्ष का निरीक्षण किया। जबकि सभागार कक्ष का निरीक्षण के दौरान सभागार में आधुनिक उपकरण एवं सामग्री लगाने, कार्यालय को स्टेण्डर स्वरूप देने के निर्देश दिये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अन्य पटलों के लिए आवंटित कक्षो का अवलोकन करते हुए संबधित अधिकारी को आवश्यक दिश निर्देश दिये।