डीएम ने किया बिलखेत में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, 19 से होगा मेगा एडवेंचर स्पोट्र्स फेस्टिवल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने मंगलवार को जनपद की नयार घाटी विलखेत में आयोजित होने वाली 19 से 22 नवम्बर तक नयार घाटी मेगा एडवेंचर स्पोट्र्स फेस्टिवल के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जीआईसी बिलखेत में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। डीएम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जबकि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पादन करने हेतु हिमालय एयरो स्पोट्र्स एसोसिएसन एवं होटल व्यवसायियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की।
जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पर मंच एवं परिसर में टैंट आदि को व्यवस्थित रूप से स्थापित करने एवं शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही आयोजन स्थल में विद्युत आूपर्ति की लाइन को व्यवस्थित रूप से लगाने को कहा। उन्होंने कार्यक्रम के शुभारंभ से लेकर समापन तक विभिन्न आयोजनों में स्थानीय गणमान्यों, जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान सांयकाल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिससे महोत्सव में आने वाले विभिन्न प्रान्तो के पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति की जानकारी मिल सके। डीएम ने हिमालय एयरो स्पोट्र्स एसोसिएशन एवं होटल व्यवसायियों निर्देशित करते हुए कहा कि आयोजन में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि होटलों, आयोजन स्थल व सभी आवश्यक उपकरणों को सेनेटाइज करें ओर कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें। इस अवसर पर एसडीएम सदर एसएस राणा, एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा, एसडीएम लैंसडौन अर्पणा ढौंडियाल, एसडीएम सतपुली संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, एआरटीओ कोटद्वार आरएस कटारिया, प्रधानाचार्य जीआईसी बिलखेत राकेश मोहन रावत, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सचिव होटल एसोसिएसन लैंसडौन अजय सतेजा, उपाध्यक्ष अजय ढौंडियाल, हासा के सचिव विनय कुमार सहित मयंक घिडिंयाल, अजय कंडारी, अनिरूद्व रावत, सामाजिक कार्यकर्ता जानकी प्रसाद नैथानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *