डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों का जाना हालचाल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने शनिवार को जिला चिकित्सालय पौड़ी का औचक निरीक्षण किया। जहां परिसर के निकट कूड़ा बिखरा पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही मेडिकल कचरा डीप वरियर पिट के माध्यम से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने आकस्मिक वार्ड में एंट्री को सुगम बनाए जाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जनरल एवं महिला वार्ड में भर्ती मरीजो व तीमारदारों से मुलाकात की। उन्होंने उपलब्ध सुविधा व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, इमरजेंसी सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने, सूचीपट लगाए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाय। कहा कि लैब के बाहर टेस्टों की रेट लिस्ट चस्पा की जाय। जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक, रेयर ब्लड ग्रुप के बारे जानकारी ली तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर सीएमएस डा. आरएस राणा, एमएस डा. गौरव रतूड़ी आदिम मौजूद रहे।