डीएम ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा टीका
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जिला चिकित्सालय पौड़ी में कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा टीका लगवाया। वैक्सीनेश टिकाकरण के बाद जिलाधिकारी ने 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन कक्ष में आराम किया, जहां उन्होंने टीका लगा चुके लोगों से बाचचीत की। उन्होंने समस्त कोरोना वरियर्स व अन्य नागरिकों से भी टीकाकरण लगवाने की अपील की।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने सोमवार अपराह्न 3 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 का दूसरा टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण, आईडेंटिफिकेशन सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की। जिलाधिकारी ने टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन कक्ष में विश्राम किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां टीका लगवाने आयी महिलाओं एवं अन्य लोगों से बातचीत भी की। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि समस्त नागरिकों को कोविड-19 वेक्सीनेश टीका लगवाना अनिवार्य है, जिससे देश कोरोना से जंग जीत सके। उन्होंने कहा कि कोविड टीका लगाने हेतु पंजीकरण करने के बाद फोन के माध्यम से मैसेज किया जाता है और उसमें टीका लगाने की तिथि पर ही टीका लगवाएं। पहला टीका लगवाने के बाद दूसरा टीका भी जरुर लगवाएं। उन्होंने आम जनमानस को अधिक से अधिक संख्या में कोविड टीकाकरण में प्रतिभाग कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, एसीएमओ डॉ. जीएस तालियान, सीएमएस डॉ. आरएस राणा सहित अन्य उपस्थित थे।