डेंगू व मलेरिया से जागरूक रहना जरूरी: डीएम
हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोगों से बरसात के मौसम में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए स्वयं जागरूक रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी अपने घर से पहल करें, ताकि डेंगू व मलेरिया से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। डेंगू संक्रमित मरीज पाया जाता है तो उस क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर एक्टिव सर्विलांस के साथ ही मरीज का उपचार करें। चिकित्सालयों में डेंगू एवं वायरल के उपचार सम्बन्धी पर्याप्त औषधियां उपलब्ध कराई जाएं। मलेरिया अधिकारी, विशेषज्ञ डक्टरों के माध्यम से प्रतिदिन संवदेनशील स्थानों, चिकित्सालयों का निरीक्षण करवाते हुए मनिटरिंग करें। स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं बीमारियों से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें सम्बन्धी बिन्दु तैयार कर व्यापक-प्रचार करें, ताकि जनता जागरूक हो सके। कीटनाशक औषधियों का छिड़काव फगिंग मशीन आदि के माध्यम से करने को कहा गया है।