डीएम ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
सेंटर में आठ ब्लॉकों के लेवल एक के रोगियों को रखा जायेगा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्यालय से 6 किमी. दूर श्रीनगर रोड़ पर नर्सिंग कॉलेज में स्थापित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कोविड केयर सेन्टर में पौड़ी मुख्यालय से नजदीक के 8 ब्लॉकों के कोरोना संक्रमित, कोविड लेवल 1 के रोगियोें को रखा जायेगा।
जिलाधिकारी श्री गब्र्याल के कुशल नेतृत्व से उक्त कोविड केयर सेंटर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। साथ ही कोविड पेसेंटो के लिए टीवी एवं वाई-फाई आदि भी लगये गये है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के गाईड लाईन के अनुसार कोविड केयर सेंटर बनाये गये है। इस सेन्टर में 87 कक्ष में करीब 250 बैड की व्यवस्था की गई है। जनपद के नजदीकीय लगभग 8 ब्लॉकों के कोविड लेवल 1 के रोगियोें को यहां रखा जायेगा। लेवल 2 व 3 के पेसेंट को श्रीनगर में रखा जयेगा। जबकि उधर के नजदीकीय ब्लॉकों के पेसेंट को कोटद्वार में कोविड केयर सेन्टर में रखा जायेगा। उन्होंने कोविड केयर सेन्टर में मुहैया होने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एसीएमओ पौड़ी ने बताया कि उक्त कोविड केयर सेन्टर ऑप्रेशनल मूड में लाने हेतु स्टाफ की नियुक्ति की गई है। जिनको कोविड केयर सेन्टर संचालन हेतु प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिससे कोविड पेसेंट को किसी भी तरह की दिक्कतें न हो। वहीं कोविड पेसेंट को तनाव से दूर रखने हेतु उनकी प्रतिदिन काउंसिलिंग भी की जायेगी। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्टे्रट अंशुल सिंह, एसीएमओ डा. रमेश कुंवर, लॉजिस्टिक मनेजर नम्रता, डा. रश्मि, डा. मोहित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।