ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

Spread the love

गैरसैण तहसील दिवस में ग्रामीणों ने दर्ज कराई 175 शिकायतें
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को गैरसैण विकासखंड सभागार में तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तहसील दिवस में मुख्य रूप से लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, ऊर्जा विभाग, आपूर्ति विभाग की जैसे पेयजल आपूर्ति, सड़क, विद्युत और बीपीएल कार्ड से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। तहसील दिवस में ग्रामीणों की ओर से रखी गई 175 शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि शेष शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और समयबद्ध ढंग से कार्य करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायत नैणी के ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति, हर घर जल योजना और सड़क की समस्या उठाई। नैणी के ग्रामीणों की ओर से पूर्व प्रधान गजेंद्र सिंह रावत द्वारा कुछ निर्माण कार्यों पर आपत्ति जताई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपत्ति वाले कार्यों की सूची प्रस्तुत की जाए ताकि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। जेष्ठ प्रमुख लीलाधर जोशी ने सणकोट-रंगचौड़ा-गोगना पेयजल योजना से संबंधित समस्या रखी। इस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को 15 दिन के भीतर समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी गैरसैण सोहन सिंह रांगण, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

डीएम ने दिये एफआईआर दर्ज करने के आदेश
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने तहसील दिवस में ब्रिडकुल के एई की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने तथा आपदा प्रबंधन कार्य प्रभावित होने पर सहायक अभियंता नरेश कुमार और कनिष्ठ अभियंता आशीष मलेठा (पीएमजीएसवाई ब्रिडकुल) के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *