इंद्रपुरी-तड़ीगांव सड़क की डीएम ने जांच के दिए आदेश
चम्पावत। बाराकोट के तड़ीगांव-इंद्रपुरी मार्ग में घटिया डामरीकरण की शिकायत के बाद डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल सड़क का कार्य रुकवा दिया गया है।
बीते दिनों बाराकोट के तड़ीगांव-इंद्रपुरी मार्ग में डामरीकरण का कार्य चल रहा था। लोगों ने देखा कि ठेकेदार ने मिट्टी के ऊपर ही डामरीकरण कर दिया है। जिससे डामर डालते ही उखड़ने लग गया था। डामरीकरण वाली जगह में न तो रोड़े बिछाए गए हैं और न समतलीकरण के लिए रोलर का उपयोग किया गया है। लोगों ने इस पर विरोध प्रदर्शन करते हुए लोनिवि और जिला प्रशासन से शिकायत की। डीएम ने मामले का संज्ञान लेकर एडीएम और लोनिवि के ईई को मामले की जांच करने के लिए कहा। लोनिवि के ईई बीसी भंडारी ने कहा कि तड़ीगांव-इंद्रपुरी सड़क पर चल रहे घटिया डामरीकरण की शिकायत पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। कुछ जगह किया गया डामरीकरण भी उखड़वा दिया गया है। ठेकेदार को दाोबारा गुणवत्तायुक्त डामरीकरण के आदेश दिए गए हैं। ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि अग्रिम आदेशों तक सड़क पर कोई गतिविधि न करें।