डीएम ने किया उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय आमंत्रण बालिका हकी प्रतियोगिता-2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रतिभाग
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शनिवार को वन्दना कटारिया हकी स्टेडियम रोशनाबाद में दिनांक 05 से 07 जनवरी,2023 तक आयोजित तीन दिवसीय उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय आमंत्रण बालिका हकी प्रतियोगिता-2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच आवासीय हकी छात्रावास हरिद्वार एवं जनपद चम्पावत की टीमों के मध्य खेला गया, जिसके रोमांचक मुकाबले में हकी छात्रावास हरिद्वार की टीम 2-0 से विजयी रही।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने इस मौके पर एक-एक करके सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुये उन्हें निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिये प्रोत्साहित किया तथा खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन हेतु उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किये।
जिलाधिकारी ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज लोगों में खेलों के प्रति काफी जागरूकता आ गयी है तथा वे समझ रहे हैं कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी हैं। इसी का परिणाम है कि आज बालिकायें प्रत्येक खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से तन, मन तथा मस्तिष्क सभी का सर्वांगीण विकास होता है तथा खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनते जा रहे हैं एवं बच्चे खेलों को अब कैरियर के रूप में देख रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, सहायक निदेशक खेल सुनील कुमार डोभाल, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, मुकेश भट्ट, प्र जिला क्रीड़ा अधिकारी, प्रदीप कुमार, उपक्रीडा अधिकारी ऊधमसिंह नगर वरूण बेलवाल, शिखा बिष्ट, सहाप्रशि हकी, अनुराग राठी, प्रजापति कुकरेती, मुख्य प्रशाअधि, विभिन्न खेलों से जुड़े हुये संगठन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।