वृद्धजन की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना प्राथमिकता : डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने सुशासन सप्ताह के दौरान जिले के वृद्धजनों के कल्याण के लिए होने वाले कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक में डीएम ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज का आधार हैं और उनकी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। डीएम ने अफसरों को सभी चिन्हित वृद्धजनों तक सहायता पहुंचाने की कार्रवाई 25 दिसंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के 585 वृद्धजनों के लिए सुशासन सप्ताह के दौरान बुढ़ापे का सहारा अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। डीएम ने बताया कि कई वृद्धजन उम्र दराज होने के चलते फिंगरप्रिंट स्कैनिंग में समस्या के चलते आधार कार्ड नहीं बनवा पाते हैं, जिले में ऐसे वृद्धजनों की संख्या 248 है। कहा कि ऐसे वृद्धजनों के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गब्र्याल, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, डीडीओ मनविंदर कौर आदि शामिल रहे।