डीएम ने 38 शिकायतों का किया निस्तारण
नई टिहरी। डीएम मयूर दीक्षित ने जनता दरबार में जनता की विभिन्न विभागों से जुड़ी 38 समस्याओं का मौके पर निस्तारण करते हुए विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरबार में भाटूसैण के मुसद्घी लाल डबराल ने शिकायत कर बताया कि ग्राम भाटूसैण के 10 परिवारों के यहां विगत 5 माह से पानी नहीं आ रहा है। जिस पर डीएम ने जल संस्थान ईई को प्राथमिकता के आधार पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम बुडोगी के पपेन्द्र सिंह चौहान ने खेतों के पुश्ते क्षतिग्रस्त होने के कारण खेती न हो पाने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर डीएम ने मुख्य षि अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। जनता दरबार के दौरान डीएम ने जल जीवन मिशन योजना के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए जल संस्थान और जल निगम को जनपद में समस्त पेयजल पंपिंग योजनाओं का नाम, उसमें काम करने वाले लेबर, योजना के पूर्ण होने की तिथि, कार्यों की मानिटरिंग करने, भौतिक प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध करने के साथ ही समय अंतर्गत योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने सीएमओ से डेंगू के मरीजों एवं आयुष्मान भव कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए डेंगू मरीजों को फलोअप करने, प्रतिदिन की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हमारा संकल्प, अनुशासित प्रदेश के तहत सभी बिंदुओं पर समय अंतर्गत कार्यवाही कर सीडीओ कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के साथ ही जिला सेक्टर व राज्य सेक्टर के अंतर्गत विभागों को कार्यों में गुणवत्ता व प्रगति लाते हुए धनराशि का सदुपयोग कर समय करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डा मनु जैन, एलडीएम मनीष कुमार, डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।