नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। मौके पर डीएम ने चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी बैठक, सीएम हेल्पलाइन व बहुद्देशीय शिविर में पंजीकृत शिकायतों का तय समय में निस्तारण सुनिश्चित करें। सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में कंडीसौड़ के ग्राम डांग के अत्तर सिंह चौहान ने अपने मछली फार्म तालाब से स्थानीय लोगों के लिए आपातकालीन पेयजल आपूर्ति के लिए अनापति प्रमाण की मांग की। जिस पर ईई जल निगम चम्बा को आवश्यक कार्यवाही करने को डीएम ने कहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य देवरी मल्ली ने सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र बहेड़ा, चम्बा में डॉक्टर की तैनाती करने तथा दवाइयों के पर्याप्त भण्डारण का अनुरोध किया। जिस पर कार्यवाही के सीएमओ को मौके पर निर्देश दिए गये। किशोरी लाल व सोहन लाल ने लोनिवि कीर्तिनगर एवं पीएमजीएसवाई द्वारा डागर कोठार-गोदी मोटर मार्ग परियोजना निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग व खनन से उनके घरों को रहे नुकसान की क्षतिपूर्ति एवं जांच कराने की मांग की। जिस पर डीएम ने एसडीएम कीर्तिनगर को जांच के लिए कमेटी बनाकर 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा। इस मौके पर पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, डीडीओ मौहम्मद असलम, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, घनसाली एसडीएमअपूर्वा सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)