डीएम ने की शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा

Spread the love

चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षाधिकारी को परिषदीय परीक्षा में जनपद के सबसे कम परीक्षा फल वाले 4 हाईस्कूलों एवं 4 इण्टर कालेजों के उन कारणों का पता करने के निर्देश दिए। जिससे उनका परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा। हाईस्कूल कम परीक्षाफल में राइका रोहिडा, राइका पोखरी, राउमावि सरपाणी व राइका जोशीमठ तथा इण्टर कम परीक्षाफल में आदर्श विद्याा मन्दिर गोपेश्वर, राइका सितेल, राइका जोशीमठ व राइका रोहिडा शामिल हैं। साथ उन्होंने इन विद्यालयों के पिछले 2 सालों के परीक्षाफल का आकलन करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसक) की टीम द्वारा बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया जाए। जिन बच्चों में कोई चिकित्सीय परामर्श की आवश्यकता है, सर्जरी की आवश्यकता है। उसका निरंतर फोलोअप करके उस समस्या का निराकरण करवाया जाए। उन्होंने बाल विकास विभाग को निर्देशित किया बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत समस्त बालिका इण्टर कालेजों एवं विद्यालयों में एनीमिया की जांच हेतु कैम्प लगाए जांए और मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर एक विस्तृत प्लान बनाते हुए क्रियानवयन करने के निर्देश दिए। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *