डीएम ने की जिला योजना के प्रस्तावित परिव्यय की समीक्षा
जिला योजना में लोनिवि का प्रस्तावित परिव्यय सबसे अधिक
चम्पावत। इस वित्तीय वर्ष की जिला योजना में सबसे अधिक प्रस्तावित परिव्यय लोनिवि का है। लोनिवि ने नौ करोड़ रुपये से अधिक का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। इस बार की जिला योजना का कुल परिव्यय 42़82 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। डीपीसी की बैठक में प्रभारी मंत्री जिला योजना में प्रस्तावित परिव्यय को स्वीति देंगी। शुक्रवार को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिला योजना के प्रस्तावित परिव्यय की समीक्षा की। डीएम ने विभागाध्यक्षों को अभिनव कार्यों को जिला योजना में प्रस्तावित करने को कहा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके। सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष की जिला योजना में 42़82 करोड़ रुपये का परिव्यय निर्धारित किया गया है। डीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए उपकरण खरीदने को कहा। उन्होंने रेडक्रास मद से हर अस्पताल को 25-25 हजार रुपये आकस्मिक व्यवस्था के लिए देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों की मरम्मत और अन्य कार्यों को शामिल करने को कहा। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में डीडीओ एसके पंत, अर्थ संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।