निजी वाहनों की फिटनेस के लिए चलाएं विशेष अभियान : डीएम

Spread the love

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस, परिवहन व लोनिवि उठाएं ठोस कदम
जिलाधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने आरटीओ को निर्देश दिये कि 15 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके निजी वाहनों और 08 से 09 वर्ष वाले ऐसे वाहन जिनकी स्थिति ज्यादा खराब है उनकी फिटनेस की कार्यवाही में तेजी लाने को कहा। कहा कि वाहनों की फिटनेस के लिए विशेष अभियान चलाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस, परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग प्रभावी कदम उठाएं।
शनिवार को जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से सड़क सुरक्षा की बैठक में कहा कि मोटर वाहन अधिनियम की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। परिवहन विभाग द्वारा जनवरी माह में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कोई भी चालानी कार्यवाही नहीं करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आरटीओ को चेतावनी जारी की है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन मार्गों पे वास्तव में क्रेश बेरियर की आवश्यकता है उन मार्गों को पहले प्राथमिकता देते हुए वहां क्रेश बेरियर लगाएं। बैठक में लोनिवि के अधिकारी द्वारा बताया कि पौड़ी-देहलचौरी मोटर मार्ग पर क्रेश बेरियर लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो मजिस्ट्रियल जांच अधूरी रह गयी है उसमें तेजी लाते हुए पूर्ण करें। कहा कि उप जिलाधिकारी अपने स्तर से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रत्येक माह करें। बैठक में बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा माह जनवरी में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, मोबाइल फोन का उपयोग, हैलमेट सहित अन्य में 526 चालन किए, जबकि पुलिस विभाग द्वारा 3408 चालन किए गये हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गब्र्याल, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, अधिशासी अभियंता लोनिवि पौड़ी दिनेश बिजल्वाण, अधिशासी अभियंता दुगड्डा निर्भय सिंह, एआरटीओ एन.के. ओझा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *