डीएम से लगाई प्राकृतिक स्रोत को टैप करने की गुहार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकासखंड कल्जीखाल के तोली गांव में पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान हैं। आप कार्यकत्र्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंप जखेटी के पास बहने वाले प्राकृतिक स्रोत को टैप कर गांव तक पहुंचाने की मांग की है।
सोमवार को आप कार्यकत्र्ता प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी और मनोहर लाल पहाड़ी के नेतृत्व में जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे से मिले। आशुतोष ने कहा कि तोली गांव में पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान हैं। गांव के पास जखेटी में सड़क पर एक प्राकृतिक स्त्रोत है। इस स्त्रोत को टेप कर गांव पहुंचाया जाए तो ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से निजात मिल सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि गर्मियों में पेयजल के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर जाना पड़ता है। साथ ही मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करने में समस्याएं होती है। जिलाधिकारी से वार्ता करने वालों में ग्राम प्रधान सुनीता देवी, बृजमोहन, मनोहर लाल पहाड़ी, मदन सिंह भंडारी, आशुतोष नेगी शामिल थे।