कांवड यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूरी करें : डीएम
नई टिहरी : कांवड़ यात्रा को लेकर नगर पालिका सभागार मुनिकीरेती में बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित ने बैठक ली। बैठक में आयोजित बैठक में बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित ने सुरक्षित कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों को विगत अनुभवों के आधार पर कावड़ यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने को निर्देशित किया। बैठक के बाद डीएम ने कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
बैठक में डीएम ने कावड़ यात्रा को लेकर विभागीय नोडल अधिकारी एसडीएम नरेंद्रनगर को रिपोर्ट करने को कहा। पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर कार्मिकों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देंश दिए। एसडीएम को सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की समय-समय पर मानिटरिंग करने को कहा गया। सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक कर ब्रीफ करने को भी कहा। इसके साथ ही यात्रा के पीक पर होने पर स्कूली छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टिगत बीईओ को स्थिति के अनुसार कावड़ क्षेत्र में अवकाश घोषित करने को कहा गया। सिंचाई विभाग को घाटों पर कार्मिकों की तैनाती करने के साथ ही सुरक्षा चैन एवं साइनेज लगाने, ऊर्जा निगम को ईओ नगर पालिका के साथ संयुक्त निरीक्षण कर शार्ट सर्किट को लेकर चेकिंग करने, खाद्य विभाग को दुकानों व ढाबों में रेट लिस्ट चस्पा करने, पेयजल विभाग को पार्किंग स्थलों और शौचालयों आदि में पानी की उचित व्यवस्था करने, ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती को दो पालियों में साफ सफाई करने तथा अतिरिक्त सफाई कार्मिक तैनात करने के साथ ही साउंड सिस्टम व्यवस्था व लाइटिंग व्यवस्थायें सुनेश्चित करने को कहा। बैठक में डीएफओ नरेन्द्रनगर जीवन डगाड़े, सीएमओ डा. मनु जैन, सीवीओ आशुतोष जोशी, एसडीएम देवेन्द्र सिंह नेगी, ईई सिंचाई कमल सिंह, ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती तनवीर आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)