जल जीवन मिशन के कार्य 28 मार्च 2023 तक पूर्ण करें : डीएम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पेयजल निगम, जल संस्थान व संबंधित अफसरो को लक्ष्य के सापेक्ष शेष कार्यों को 28 मार्च 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन कार्यों के टेंडर व रिटेंडर होने हैं उन्हें भी समय पर पूरा कर लिया जाए। कहा कि जिस विभाग की पेयजल संयोजन की प्रगति संतोषजनक नहीं रहेगी, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।
सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम डा. आशीष चौहान ने बताया कि जल संस्थान पौड़ी, कोटद्वार व जल निगम श्रीनगर व कोटद्वार को इसी माह मार्च तक पेयजल कनेक्शनों के 18644 का लक्ष्य दिया था, जिसमें 17805 कार्य पूर्ण हो चुका है। डीएम ने स्कूलों, पंचायत घरों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक शौचालयों, अस्पतालों, पटवारी चौकी आदि में शेष कार्यों की प्रगति बढ़ाते हुए जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने सीडीओ को जल जीवन मिशन योजना के तहत लग रहे पेयजल कनेक्शनों का सही डेटा संबंधित विभागों से लेंने व उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन स्कूलों में पेयजल कनेक्शन लगने हैं वहां तत्काल कनेक्शन लगा दिए जाए। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पांडे, अधीक्षण अभियंता पेजयल निगम संजय सिंह, सीईओ डा. आनंद भारद्धाज, अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार, संतोष उपाध्याय आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *