छात्रों को पुस्तकालयों से जोड़ा जाय : डीएम
नई टिहरी : जिला पुस्तकालय को हाईटेक करने के बाद डीएम मयूर दीक्षित ने जनपद के सभी नौ ब्लाकों में भी पुस्तकालय शुरू करवाये हैं। वीसी के माध्यम से सभी पुस्तकालयों के नियमित संचालन के निर्देश दिए। डीएम ने शिक्षा विभाग को सामुदायिक सहित अन्य सरकारी भवनों में अधिकाधिक रिडिंग रूम बनाने के प्रस्ताव भेजने को कहा। जिला मुख्यायल के बाद जनपद के सभी नौ ब्लाकों में डीएम ने खनन न्यास की मदद से पुस्तकालय खुलवायें हैं। जिससे छात्र पुस्तकालयों से जुड़ कर पठन-पाठन का माहौल बना सकें। डीएम दीक्षित ने इन पुस्तकालयों का भरपुर उपयोग करने के लिए छात्रों, युवाओं व पाठकों को प्रेरित करने को कहा। डीएम ने कहा कि किसी भी पुस्तकालय में किताबें भंडारित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हर पुस्तकों को उसके पाठक तक पहुंचाने का काम बेहतरी से किया जाय। डीएम ने वीसी के माध्यम पुस्तकालयों को देख रहे स्कूलों के प्रधानाचार्यों को वीसी के माध्यम से पुस्तकालयों तक पाठकों को पहुंचाने को कहा। पुस्तकालयों को नियमित खोलने के साथ ही पाठकों से जोड़ने को भी कहा। वीसी के माध्यम से पुस्कालय खुलने पर ब्लाकों के विद्यालयों के छात्रों ने खुशी जाहिर की और पुस्तकालयों को उपयोग करने की बात भी कही। सीईओ एसपी सेमवाल से डीएम ने कहा कि रिडिंग रूम के लिए अधिकाधिक प्रस्ताव भेजें। पुस्तकालयों से स्कूल छोड़न वाले बच्चों व महिलाओं को भी जोड़ें। इस मौके पर एडीएम केके मिश्रा, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, डीईओ वीके ढौंडियाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)