संचालित योजनाओं का लाभ समय पर पात्र लोगों तक पहुंचाएं : डीएम
अल्मोड़ा। उद्योग विभाग के कार्यों की डीएम वंदना ने समीक्षा बैठक ली। विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। बुधवार को कलक्ट्रेट में बैठक में डीएम ने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित जो भी आवेदन बैंकों को प्राप्त होते हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें। वार्षिकाण योजना के अनुरूप आवेदकों कोाण उपलब्ध कराने, सीएम स्वरोजगार योजना से संबंधित सभी बैंक अपने लक्ष्यों को फरवरी माह में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने, स्वीत आवेदनों के खातों में लोन धनराशि का निस्तारण करने समेत लंबित आवेदनों को आवेदकों से संपर्क कर निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में जीएम डीआईसी मीरा बोहरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।