जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया ने कोटद्वार-सतपुली के मध्य चौड़ीकरण का कार्य कर रही संस्था को वैज्ञानिक तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कटिंग होने के बाद मलवा हटाने के साथ ही रिटेंनिंग वाल लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने गुमखाल से सतपुली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के कार्य में लापरवाही पर नाराजगी जतायी। कहा कि भूस्खलन से सड़क पर गिर रहे अतिरिक्त मलबे को तुरंत हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित एवं वैज्ञानिक ढंग से सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाय। कटिंग होने के बाद मलबा हटाने के साथ ही रिटेनिंग वाल लगाई जाय। साथ ही सड़क समतलीकरण का कार्य त्वरित रूप से किए जाने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को आवागमन में कोई दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने एसडीएम सतपुली को सड़क चौड़ीकरण परियोजना की सख्त निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित कंपनी को आदेशित किया कि डंपिंग जोन बनाने से पूर्व सुरक्षा दीवार अनिवार्य रूप से तैयार करें, जिससे मलबा गिरने से पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। जिलाधिकारी ने सभी जेसीबी मशीनों के आपरेटरों को चौबीस घंटे तैयार रहने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी मार्ग के बाधित होने पर तत्काल खोलने की कार्यवाही की जा सके। इससे पहले उन्होंने कोटद्वार दुगड्डा के बीच पांचवे मील पर खतरे का सबब बने रपटे को भी देखा। कहा कि तेज वर्षा में अक्सर इस जगह पर पानी का तेज बहाव होता है, जिससे दुर्घटना का अंदेशा रहता है। उन्होंने स्थिति से निबटने के लिए विभागीय अधिकारी व उपजिलाधिकारी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।