शराब पीकर वाहन चालाने वालों पर सर्वाधिक फोकस करें : डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और संबंधित उपजिलाधिकारियों को एन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही को बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आदि सभी संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा से संबंधित किये जाने वाले कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती करने के लिए गंभीरता से और सर्वाधिक फोकस करने के निर्देश देते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को एन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही करने के लक्ष्य दिये हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर किन-किन मौकों पर सड़क मार्ग से आवागमन अधिक होता है तथा किन-किन क्षेत्रों में व किन-किन अवसरों पर लोगों द्वारा शराब का अधिक चलन होता है इत्यादि सामाजिक पैटर्न को देखते हुए कार्ययोजना बनाकर इम्लिमेंट करें। उन्होंने परिवहन विभाग को पर्याप्त एल्कोमीटर को विभिन्न स्पॉट पर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि इनके उपयोग से शराब या नशा करके वाहन चलाने वालों पर नियंत्रण रखें। जिलाधिकारी ने लोनिवि को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में क्रैश बैरियर्स लगाये जाने हैं उनको तत्काल लगवायें, इसके साथ ही जिला विकास अधिकारी के समन्वय से ग्रामीण क्षेत्रों में रेडियम एज स्टोन बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने तथा उसको क्रियावित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि माह जनवरी 2023 से फरवरी तक नशे में वाहन चलाने से संबंधित पुलिस विभाग द्वारा कुल 67 चालान किये गये तथा परिवहन विभाग द्वारा 17 चालान किये गये। मार्च में जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग को 100 चालान करने, परिवहन विभाग को 50, उपजिलाधिकारी श्रीनगर को 75, यमकेश्वर 100, सतपुली 70, लैंसडौन को 70, कोटद्वार को 100, उपजिलाधिकारी पौड़ी को 50 चालान करने का लक्ष्य दिया है। इस वर्ष 2023 में अब तक परिवहन विभाग द्वारा 1603, पुलिस विभाग द्वारा 6809 चालान किये गये। लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों द्वारा 26.31 किमी. की परिधि में क्रैश बैरियर्स का निर्माण किया गया है तथा आगे के निर्माण हेतु शासन को अनुमोदन हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया है। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड पौड़ी धन सिंह कुटियाल व लैंसडौन प्रेम सिंह बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे तथा अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।
फोटो 07
कैप्शन : डीएम डॉ. आशीष चौहान बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए।