अफसर जिला योजना में स्वरोजगार परक योजनाओं को विशेष महत्व दें : डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए निर्गत की जाने वाली धनराशि की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्वरोजगार परक योजनाओं को विशेष महत्व देते हुए कृषि, उद्यानीकरण, मत्स्य, डेयरी एवं पशुपालन आदि के क्षेत्र में अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के जो भी प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं उनको मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से भी संस्तुति कर ली जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए शासन द्वारा 58 करोड़ 17 लाख 10 हजार का परिव्यय स्वीकृत किया गया है। जिसके माध्यम से जनपद की विकास योजनाओं/कार्यक्रमों को धरातल पर उतारते हुए इसका लाभ जनपद वासियों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 15 दिनों के भीतर सभी निर्माण कार्यों एवं कार्यों के प्रस्ताव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रस्तावित योजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध न कराने की स्थिति में पूर्ण धनराशि निर्गत नहीं की जाएगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिला योजना के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य किए जाएंगे उन कार्यों पर जीपीएस सिस्टम के माध्यम से भी जानकारी उपलब्ध करानी होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, सहायक परियोजना अधिकारी विमल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अधिशासी अभियंता सिंचाई खुशवंत सिंह चौहान, जल संस्थान अनीश पिल्लई, जल निगम नवल कुमार, लोनिवि ऊखीमठ मनोज भट्ट, अपर संख्याधिकारी सतेंद्र सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।