विद्यालय की व्यवस्थाओं में करें सुधार : डीएम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया ने प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए हैं। कहा कि हॉस्टल में रह रहे बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सोमवार को विद्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक हुई। अभिभावक संघ ने जिलाधिकारी के समक्ष विद्यालय हास्टल में पानी के लिए आरओ मशीन, बच्चों के लिए कपडे धोने के लिए वाशिंग मशीन सहित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किए जाने की मांग की है। अभिभावकों ने जिलाधिकारी को वर्षाकाल में पाइप लाइन टूटने पर पानी की समस्या व खेल मैदान की क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल की मरम्मत करने की मांग उठाई। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को एक माह के अंदर व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कक्षा, कक्षा प्रयोगशाला, हास्टल व मैस का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत कर 12वीं कक्षा के बच्चों से करियर के संबध में पूछा। छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में जाने की इच्छा जताई। इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मंगल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *