उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने गत दिवस अधिकारियों के साथ आपदा से क्षतिग्रस्त गंगोरी-अगोड़ा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने चिंवा, नौगांव, डिंगला पुल, संगमचट्टी, गजोली गांव के समीप एवं गियांगाड़ का निरीक्षण किया और आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के सुधारीकरण और मोटर पुलों के सुरक्षात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने को कहा। साथ ही समयबद्धता औऱ गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रसिद्ध पर्यटक स्थल डोडीताल की आगामी यात्रा के दृष्टिगत संगमचट्टी और अगोड़ा से डोडीताल ताल तक के ट्रेक मार्ग का भौतिक परीक्षण कर मरम्मत कार्यों की आवश्यकता का आंकलन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं प्रभागीय वनाधिकारी को संयुक्त टीम गठित कर ट्रेक मार्ग का निरीक्षण करने के उपरांत शीघ्र मरम्मत कार्य शुरु कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई को सड़क मार्ग को आवागमन के लिए सुरक्षित और सुगम बनाने के निर्देश दिए। आम जनमानस की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि का ध्येय रखते हुए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी,अपर सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई शिवराज रावत, सहायक अभियंता शार्दूल असवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसांई आदि थे।