नजूल भूमि को फ्री होल्ड करना प्राथमिकता में रखें : डीएम
रुद्रपुर। जिलाधिकारी एवं नगर निगम प्रशासक उदयराज सिंह ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर निगम के अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि आर्थिक रूप कमजोर लोगों की 50 वर्ग मीटर तक की नजूल भूमि को फ्री-होल्ड कराना प्राथमिकता में रखें।
डीएम ने नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने, सलिड वेस्ट का निस्तारण सुरक्षित स्थानों पर करने, सलिड वेस्ट निस्तारण के लिए कम से कम एक हेक्टेयर भूमि दो स्थानों पर चिह्नित करने को कहा है। भूमि की उपलब्धता न होने की दशा में किराये पर भूमि लेने के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये हैं। कहा कि कर्मचारी व अधिकारी जनहित में और अधिक तत्परता से कार्य करते हुए जन सेवाएं समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्राथमिकता के आधार पर अति आवश्यक कार्य पहले करने को कहा। बैठक में नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने निगम के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था, जीआईएस सर्वे, जीआईएस मैप सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल आदि मौजूद रहे।