ग्रीष्मकाल में पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में तैयारियां करे पूरी : डीएम

Spread the love

जिलाधिकारी ने ग्रीष्मकाल में पेयजल किल्लत व जल जीवन मिशन कार्र्यों की ली बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में जल जीवन मिशन व ग्रीष्मकाल में पेयजल किल्लत को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल किल्लत की संभावना आ सकती है उन क्षेत्रों में अभी से तैयारियां पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देते हुए गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा।
गुरुवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने ग्रीष्मकाल में जिन क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत होने की संभावना है उन क्षेत्रों के गांवों को चिन्हित कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जल निगम व जल संस्थान को दिये। साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को चिन्हित गांवों व नगर क्षेत्रों का सर्वे कर जांच करने को कहा। उन्होंने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांवों व नगर क्षेत्रों में गर्मियों के सीजन में पेयजल किल्लत की संभावना अधिक रहती है उन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई को लेकर जो भी कार्यवाही की जानी है उसकी तैयारियां अभी से पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की बैठक लेते हुए जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य प्रगति पर हैं उन्हें गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करना करें। जिससे आम जनमानस को समय से पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को कहा कि हर घर जल प्रमाणन की कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को हर घर जल प्रमाणन की कार्यवाही के लिए 15 फरवरी तक 200 का लक्ष्य दिया है। बैठक में बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 2933 में से 1702 गांवों में पेयजल प्रमाणित हो चुका है। साथ ही 2538 योजनाओं में से 43 कार्य गतिमान पर हैं। जिलाधिकारी ने फरवरी माह में 16 कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है। वहीं तृतीय पक्ष निगरानी टीम द्वारा पेयजल गुणवत्ता की जांच कर 321 रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, अधीक्षण अभियंता जल निगम मो. मीशम, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके रॉय, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष मिश्रा, पीडी स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *