जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक ली। जिसमें एससीएसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही पीड़ितों को राहत एवं पुनर्वास सहायता की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने अंबेडकर छात्रावास पौड़ी की स्थिति की जानकारी ली और छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया को और पारदर्शी एवं सरल बनाने के निर्देश दिए। कहा कि पात्रता के आधार पर छात्रवृत्ति सभी को समय पर मिले, यह जिला प्रशासन की प्राथमिकता भी है।
बैठक में डीएम ने कहा कि सरकार एससी-एसटी वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं की जानकारी हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी हैं। डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों से जनजागरुकता शिविर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी इन योजनाओं का प्रसार किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह ने समिति के सदस्यों को बताया कि पौड़ी अंबेडकर बालक छात्रावास में जिला योजना से ठीक कर लिया गया है। छत पर टीन शेड व चहारदीवारी की मरम्मत कर दी गई है। जो छात्र अभी तक भी छात्रवृत्ति से वंचित हैं, वे नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस साल आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है। बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, समिति सदस्य गेंदालाल टम्टा, अंकित, नरेंद्र टम्टा, हरीश चंद्र शाह आदि मौजूद रहे।