जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में ही अधिकतम उपचार मिलेगा। साथ ही 108 एम्बुलेंस के साथ ही विभागीय एंबुलेंस भी नि:शुल्क मिलेगी। डीएम ने गर्भवती महिलाओं को निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा देने के निर्देश दिए। डीएम ने उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की स्थिति पर निगरानी रखने को कहा। जिन क्षेत्रों में संस्थागत प्रसवों की संख्या कम है वहां संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों की जवाबदेही तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ कार्यालय में डीएम स्वाति एस भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग के तहत जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने टीबी जांच के लिए मोबाइल एक्स-रे वाहन को तकनीशियनों व संसाधनों से लैस करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में निर्धारित सभी आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से किए जाए। डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड व्यवस्थाओं को भी सुचारु करने के लिए तकनीशियनों को नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों तक लंबी दूरी तय करने वाली गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड व्यवस्था के लिए साप्ताहिक रोस्टर तैयार करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न जरूरतों के लिए 33.60 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी। इस मौके पर सीएमओ डॉ. शिव मोहन शुक्ला, एसीएमओ डॉ. पारुल गोयल, डॉ. विनय त्यागी, रीप प्रबंधक कुलदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे।