शिकायतों के निस्तारण के चक्कर न कटवायें: डीएम
नई टिहरी। जनता दरबार में डीएम मयूर दीक्षित ने 29 फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण विभागीय स्तर पर किया जाय। समस्याओं के निदान के उच्चाधिकारियों के चक्कर फरियादियों को न लगाने पड़ें। सोमवार को जनता दरबार का आयोजन जिला सभागार में किया गया। जिसमें डीएम दीक्षित ने आम लोगों की शिकायतों को सुना। क्षेत्र पंचायत सदस्य क्वींडांग भिलंगना के राजेन्द्र सिंह रावत ने शिकायत करते हुए बताया कि घनसाली तिलवाड़ा मोटरमार्ग के मुयालगांव-मजियाडी के मध्य चामी गदेरे में पुलिया निर्माण किया जाय। जिस पर डीएम ने ईई पीएमजीएसवाई-प्रथम को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्रााम दिखोल गांव चम्बा के अरविन्द सिंह रावत ने कहा कि उनकी माता रिखला देवी के मकान को राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को अधिग्रहित किया गया है। जिसका आज तक प्रतिकर नहीं मिला। प्रतिकर न मिलने की जांच एडीएम को करने के निर्देश दिए। रानीचौरी की प्रिंयका ने बताया कि रानीचौरी वानिकी कलेज के समीप उनके द्वारा 2022 में भूमि लीज पर ली गई, किन्तु कुछ दिनों पहले उन्हें अवगत कराया गया कि उक्त भूमि सिविल लाईन की है। इस शिकायत पर डीएम न एसडीएम टिहरी को रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने को कहा। ग्राम खााण्ड बिडकोट तहसील कण्ड़ीसौड़ के किशोरी लाल ने टिहरी बांध निर्माण में अधिग्रहित भूमि के शेष भुगतान एवं आवासीय भवन के प्रतिकर की मांग की। ग्राम-तुलयाड़ा तहसील चिन्यालीसौड़ की रजमा देवी व राकेश कुमार ने षि भूखण्ड आंवटित करने की मांग की। जिस पर डीएम ने अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओं ने फ्लोटिंग हट्स होटल संचालाकों द्वारा सीवर व अन्य गन्द्गी नदी में डालने की शिकायती पत्र देकर डीएम से की। जिस पर कार्यवाही का भरोसा डीएम ने दिया। इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ पुनीत तोमर, सीईओ एसपी सेमवाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, ईई पुनर्वास धीरेन्द्र नेगी, ईई लोनिवि जेएस खाती, सहायक निदेशक दुग्ध प्रेम लाल एवं सहायक निदेशक मत्स्य गरीमा मिश्रा आदि मौजूद रहे।