कोविड के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें : डीएम
जिला अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी में स्वास्थ्य उपकरणों को चालू अवस्था में रखें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना-19 संक्रमण के सम्भावित खतरे को देखते हुए एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने को कहा। कहा कि जिला अस्पतालों के अलावा सीएचसी व पीएचसी में स्वास्थ्य उपकरणों को चालू अवस्था में रखें। जनपद में बाहरी राज्य से आने वाले किसी व्यक्ति पर संक्रमित होने का भय हो तो सम्बंधित टीम उसकी जांच कर निगरानी बनाये रखें।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि संभावित कोविड-19 को लेकर अस्पतालों में ऑक्सीलन सिलेंडर, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीलन बेड, कन्सेंट्रेटर, सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरणों को चालू अवस्था में रखें और इन उपकरणों को संचालित करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करें। उन्होंने सीएमओ को कहा कि जनपद में समस्त डॉक्टरों, कर्मियों के फोन नंबर की सूची अपडेट करें। उन्होंने नैनीडांडा एवं पाबौ अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यक कार्यवाही 10 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित उपजिलाधिकारी व संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कोविड कंट्रोल में कर्मियों की तैनाती में बढोतरी करें। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा खतरे वाले स्थानों (जैसे भीड़ वाले स्थान) में मास्क पहनना सबकी सुरक्षा करने में मदद करता है। कहा कि सभी आम जनमानस मास्क पहनें व कोविड से बचाव हेतु सावधानी बरते तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, एसीएमओ डॉ0 रमेश कुंवर, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला आदि मौजूद थे।