जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग, गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस, पार्किंग व कूड़ा निस्तारण क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि बरसात का पानी लोगों के घरों में नहीं जाना चाहिए और पानी से सड़क भी क्षतिग्रस्त नहीं होनी चाहिए। बुधवार को डीएम ने निरीक्षण के दौरान अफसरों को बताया कि कुछ दिन पहले सभासद गौरव सागर ने सड़क किनारे नाली नहीं होने की वजह से हो रही परेशानियों की शिकायत की थी। उन्होंने सड़क किनारे नाली निर्माण और स्कवरों से मलबा हटाने के निर्देश दिए।