जाति, आय एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्रों के मामलों को लंबित न रखें : डीएम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजस्व विभाग की मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने नियम विरुद्ध भूमि खरीदने वाले बाहरी व्यक्तियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि बिजली, पानी, सड़क के मामलों में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जाति, आय एवं स्थायी निवास प्रमाणपत्रों के मामलों को लंबित न रखने, आपदा प्रबंधन से जुड़े मामलों में गंभीरता बरतने हुए क्षति का तत्काल आकलन कर मुआवजा वितरण के निर्देश दिए।
सोमवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने उप जिलाधिकारियों को नियम विरुद्ध भूमि खरीदने वाले बाहरी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने को भी कहा। कहा कि कार्यों की धरातलीय स्थिति व गुणवत्ता को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करे। डीएम ने अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड निरस्त कर आवश्यकतानुसार एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी अफसरों को दिए। डीएम ने ई-ऑफिस की कार्यप्रणाली पर जाखणीखाल की स्थिति को बेहतर करने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गब्र्याल, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, नूपुर वर्मा, शालिनी मौर्य, रेखा आर्य आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *