मजदूरों को ठंड से बचाव के लिए दें सुविधाएं : डीएम
नई टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी की निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आंचल डेयरी क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन की प्रगति के बारे में चर्चा की गई। डीएम ने ठंड के मौसम को देखते हुए कार्य में लगे मजदूरों को सभी सुविधाएं दिए जाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को डीएम दीक्षित ने बैठक में केवि के निर्माणाधीन भवन की जानकारी ली। उन्होंने लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार को विद्यालय के मौजूदा पहुंच मार्ग के कार्यों का स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यदायी संस्था को पहुंच मार्ग का कार्य भी शुरू करने को कहा गया। निर्माण में लगाए गए मजदूरों के रहने की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए शीतकालीन मौसम के चलते उनके लिए कंबल, गर्म पानी आदि व्यवस्था करने के साथ ही उनका नियमित मेडिकल चेकअप कराने के निर्देश दिए। प्राचार्य प्रदीप चंद्र थपलियाल ने बताया कि स्थाई विद्यालय भवन के लिए विद्युत लाइन और पेयजल लाइन शिफ्टिंग के लिए संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। बताया कि नियमानुसार विद्यालय भवन में बाल वाटिका भी बनाई जानी है। जिस पर जिलाधिकारी ने सीपीडब्ल्यूडी के माध्यम से एस्टीमेट बनवाने को कहा। बताया कि अस्थाई केवि भवन में रंग-रोगन और छत मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। शौचालय और बाउंड्री वॉल सहित स्टडी कैंप के कार्य पूरा हो चुके हैं। उन्होंने आगामी शैक्षणिक वर्ष में अध्यापकों, सुरक्षा गार्ड आदि के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि नए भवन का करीब 30 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। आवासीय भवन और सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू कर दिया है। बैठक में डायट के प्राचार्य दीपक रतूड़ी, एनबीसीसी के अधिकारी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)