हल्द्वानी। पर्वतीय क्षेत्र में वन्यजीवों की सक्रियता के चलते जिलाधिकारी ने पशुपालकों को समय से चारा उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए। यह निर्देश गुरुवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला, राज्य, केंद्र पोषित और 20 सूत्रीय कार्यक्रमों की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक में दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले धनराशि को व्यय करने को कहा। 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लक्ष्य में धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। वहीं स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में उरेडा विभाग के अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। हल्द्वानी और नैनीताल नगर क्षेत्र में बार-बार पेयजल लाइन लीकेज की शिकायत पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। जल संस्थान के अधिकारियों को लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत कर समस्या को दूर करने को निर्देशित किया। वहीं विधायक निधि के तहत कम धनराशि व्यय पर डीएम ने जिला विकास अधिकारी को विधायकों से प्रस्ताव प्राप्त करने को कहा। इस दौरान बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. मुकेश सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।