प्रतिदिन बीस मिनट पुस्तक पढ़ने का अभियान चलाएं : डीएम

Spread the love

साहित्यकार नरेन्द्र कठैत, गणेश खुगशाल गणी, वीरेंद्र खंकरियाल, संदीप रावत को किया सम्मानित
राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित हुआ पुस्तक वितरण सम्मान समारोह
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत की अनुशंसा पर पौड़ी गढ़वाल जिले के चयनित 50 इंटर कॉलेजों में हिन्दी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाइब्रेरी की पुस्तकों का वितरण सम्मान समारोह का श्री गणेश सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया,जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर साहित्यकार नरेन्द्र सिंह कठैत, गणेश खुगशाल गणी, वीरेंद्र खंकरियाल, संदीप रावत को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुस्तकें अमर होती हैं और यह ज्यादा प्रभावित करती हैं। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को निर्देश दिये कि जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रतिदिन सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के लिए प्रतिदिन 20 मिनिट तक पुस्तकें पढ़ने का अभियान चलाएं, जिससे पठ्न-पाठ्न की संस्कृति विकसित होती रहें।
कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में चयनित सभी 50 इंटर कॉलेजों को पुस्तकों का वितरण किया गया। साथ ही समस्त चयनित 50 इंटर कालेजों को एक संयुक्त हस्ताक्षरित (नागेन्द्र बत्त्र्वाल मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल, गिरीश गुणवंत मुख्य विकास अधिकारी, स्वाति एस. भदौरिया जिलाधिकारी) सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि आज के डिजिटल युग में इस प्रकार की पहल अनूठी है और पुस्तक जीवंत होती हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी और कार्यक्रम में पहुंचे सभी प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया कि वह विद्यालय में अवश्य ही एक पुस्तकालय या किताब कॉर्नर विकसित करें। जहां छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य रूप से 20 मिनट किताबों को पढ़ने का समय दिया जाए। कार्यक्रम में साहित्यकार वीरेन्द्र खंकरियाल ने कहा कि सम्मान प्राप्त होने पर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है और साहित्य लेखन हेतु प्रेरणा मिली है। जहां एक ओर ए.आई के इस युग में आधुनिक टेक्नोलॉजी से लेखन प्रभावित हुआ है वहीं इस तरह के आयोजन से नई पीढ़ी लाभान्वित होगी। साहित्यकार संदीप रावत ने कहा कि आज सोशल मीडिया के इस दौर बच्चों में पुस्तकों के प्रति रुचि कम हो रही है। पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा विद्यालयों को पुस्तक वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम विद्यालयों में अध्यापकों और छात्रों को पठन-पाठन के लिए प्रोत्साहित करने वाला है। इस मौके पर विद्या शरण सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी समग्र शिक्षा पौड़ी गढ़वाल, जीआईसी प्राधानाचार्य वेदप्रकाश डोभाल, मीडिया को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *