नई टिहरी : डीएम नितिका खण्डेलवाल ने जनपद के सभी निर्माणाधीन विभागों को गुरुवार को निर्देश दिये कि जनपद में जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं व आपदा से सम्बन्धित प्रस्ताव व आंगणन तैयार कर सभी विभागाध्यक्ष शासन को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के लिए जल्द से जल्द प्रेषित करें। इसके साथ योजनाओं का विवरण जिला कार्यालय टिहरी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरज शर्मा को निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायें। साथ ही निर्देशित किया कि विभागाध्यक्ष शासन स्तर पर लंबित सभी योजनाओं की भी जिला कार्यालय को सूचना प्रेषित करें, ताकि योजनाओं को शासन स्तर से तेजी से स्वीकृत करवाने की कार्यवाही की जा सके। इससे जनपद की योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा। (एजेंसी)