राजस्व वादों का त्वरित करें निस्तारण: डीएम
बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने राजस्व वादों का त्वरित निस्तारण करने और पुराने वादों पर शीघ्र डेट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने और आरसी पर त्वरित वसूली करने को कहा। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली, वाद निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने आबकारी अधिकारी को लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। लंबित मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश एसडीएम को दिए। कहा कि भूमि के स्टांप रेट निर्धारित हो चुके है। निबंधकों को नए रिवाइज रेट पर भूमि रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व व नियमित पुलिस को विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त सम्मन, नोटिस, वारंट आदि की व्यक्तिगत तामिली के निर्देश दिए। राजस्व वसूली में विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने आडिट आपत्ति, सूचना अधिकार, चरित्र सत्यापन, सीएम कार्यालय, राजस्व परिषद, शासन न्यायालय के संदर्भों पर त्वरित कार्रवाई और समाधान करने को कहा। सेवा अधिकार अधिनियम के तहत सभी अधिकारी निर्धारित समय पर कार्य पूरा करेंगे। उन्हें व्यक्तिगत ध्यान देने के निर्देश दिए। ताकि अधिनियम की व्यवस्था के तहत आम नागरिकों को सेवाओं का समुचित लाभ ससमय मिल सके। अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने बताया कि राजस्व वसूली अभी तक 88़26 प्रतिशत हुई है। यहां एसडीएम हरगिरी, मोनिका, राजकुमार पांडे, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, तहसीलदार दीपिकिा आर्य, संभागीय परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल रहे।