सरोवरों की नियमित देखभाल की जाय : डीएम
नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित ने मिशन अमृत सरोवर को उपयोगी और जीवंत बनाने के लिए विभागों की बैठक ली। डीएम ने बैठक में समीक्षा करते हुए कहा कि सरोवरों की नियमित देखभाल की जाय। मनरेगा से साफ-सफाई का काम भी किया जाय। बैठक में डीएम ने सीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर मिशन को लेकर कोताही न बरती जाय। जिस विभाग को गतिविधि करने के लिए सरोवर दिये जाने हैं, वे सम्बन्धित विभाग सारी औपचरिकता समयान्तर्गत पूर्ण कर लें। सरोवर के चारों ओर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखकर सुरक्षा दीवार और रेलिंग आदि की भी व्यवस्था की जाय। अमृत सरोवर की गहराई और सुरक्षा के मापदण्डों सम्बन्धी सूचना भी सूचना पट पर अंकित करें। बैठक में सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में मनरेगा तथा वन विभाग के द्वारा 117 अमृत सरोवर बनाये गये हैं। जिनका राजस्व व वन विभाग के आंकड़ों में अभिलेखीकरण का कार्य किया जाना है। मामले में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आपसे में समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया है। एडीएम केके मिश्रा, डीएचओ आरएस वर्मा भी मौजूद रहे। (एजेंसी)