यातायात नियम तोड़ने वालों पर करें सख्त कार्रवाई : डीएम
अल्मोड़ा। डीएम वंदना की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम ने पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की। मौके डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चयनित दुर्घटना संभावित स्थलों में अवशेष सुधार कार्य जल्द पूरे किए जाएं। इसके अलावा अतिक्रमण किए गए स्थलों से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित करते हुए सभी तहसीलों में गठित टास्क फोर्स के साथ अतिक्रमण का सर्वे कर जल्द कार्यवाही करने, नालों औरा कल्वर्ट से भी अतिक्रमण हटाने, सड़कों पर निर्माण सामग्री पाए जाने पर संबंधित को नोटिस जारी करने, अतिक्रमण की पुनरावृति करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई करने, रात्रि चेकिंग, स्कूली वाहनों की चेकिंग के भी निर्देश दिए। साथ ही सड़कों का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता प्रथम वृत लोनिवि अल्मोड़ा मुकेश परमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।