डीएम ने खाद्यान्न के ट्रको को दिखाई हरी झंड़ी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने डांडापानी गल्ला गोदाम कोटद्वार रोड़ से पूर्ति विभाग के खाद्यान्न से भरे ट्रकों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय खाद्य सुरझा योजना के तहत गोदाम से ठेकेदारों के माध्यम से उचित दर पर विक्रेता की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाया जायेगा।
जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने बुधवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डांडापानी स्थित गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न से भरे ट्रकों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना से डीलरों को बजट के लिए परेशान नहीं रहना पड़ेगा व समय से उनकी दुकानों पर राशन पहुंच पायेगा। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र बडोला, डीपीएम सचिन भट्ट सहित संबधित कर्मचारी व डीलर उपस्थित थे।