ई-चौपाल में डीएम ने 14 समस्याओं का मौके पर निस्तारण
रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने ई-चौपाल के माध्यम से तहसील किच्छा के ग्राम अजीतपुर की समस्याएं को सुना और अधिकांश समस्याओं का निस्तारण किया। ई-चौपाल में पीएम आवास योजना में आवास चाहने, बीपीएल राशन कार्ड, विद्युत विभाग, सिंचाई, सफाई आदि से संबंधित 23 समस्याएं छायी रही। इसमें से जिलाधिकारी ने 14 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।
शुक्रवार को जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला कार्यालय के सभागार से एक घंटे 35 मिनट तक चली ई-सामाधन चौपाल के माध्यम से तहसील किच्छा के अजीतपुर गांव की समस्याएं सुनी। उन्होंने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनने के साथ ही क्षेत्रीय कर्मचारियों से समस्याओं के बारे में ली जानकारी। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रेमराज, भगवान सिंह, पुष्पा देवी आदि के आवासीय समस्या दर्ज कराने पर कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी को नियमानुसार भूमि चिह्नित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार पट्टा जारी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्घ, मुख्य षि अधिकारी एके वर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान तरूण शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग विनोद कुमार पांडे समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।