कोटद्वार-पौड़ी

डीएम ने किया डेढ़ दर्र्जन से अधिक विभागों का स्पष्टीकरण तलब

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जिला योजना में शामिल कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला योजना में न्यून वित्तीय एवं भौतिक प्रगति वाले डेढ़ दर्जन से अधिक विभागों को स्पष्टीकरण तलब करते हुए स्पष्ट किया कि आगामी माह नवम्बर में होने वाली बैठक से पूर्व प्रगति नहीं लाने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
सोमवार को आयोजित जिला योजना की बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने धीमी वित्तीय व भौतिक प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला योजना में शामिल कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्हंोने कहा कि चालू वित्तीय अक्टूबर माह के अंत तक जिला योजना में केवल 29 प्रतिशत की प्रगति चिंताजनक है। गौरतलब हो कि जिला योजना के तहत आवंटित 113 करोड़ 93 लाख की धनराशि में से 33 करोड़ धनराशि खर्च की गयी है, जो कि आवंटित धनराशि का 29 प्रतिशत है। बीस सूत्री कार्यक्रम में ग्रुप सी व डी में शामिल विभागों की 10 मदों पर धीमी प्रगति को लेकर स्वास्थ्य व बाल विकास के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम में माह अगस्त 2024 तक जनपद पौड़ी गढ़वाल तीसरे नम्ंबर पर था। कहा कि स्थिति को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य, बाल विकास व सिंचाई विभाग को मिशन मोड़ पर कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चंद गुणवंत, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम सलोने, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वीके यादव, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, ईई लघु सिंचाई पौड़ी मुकेश दत्त, ईई लोनिवि निर्माण खण्ड पौड़ी दिनेश बिजल्वाण, ईई पीएमजीएसवाई कोटद्वार एसके ममगंई, ईई लोनिवि बैजरो लोकेश सारस्वत, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!