डीएम ने मांगी आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाओं की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद की थलीसैंण तहसील में तहसील दिवस में मात्र 15 शिकायतें ही दर्ज की गई। शिकायतों में अधिकांश लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, ग्राम्य विकास, जल संस्थान और नगर पंचायत की शिकायत रही।
मंगलवार को थलीसैंण में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपदा से क्षतिग्रस्त हुई योजनाओं की जानकारी जल्द देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस व बीडीसी बैठकों के बाद अपने क्षेत्रीय कार्यालयों का निरीक्षण भी करे और उसकी रिपोर्ट भी दे। 1 से 15 सितंबर तक विभिन्न तहसीलों में चले सुशासन पखवाड़े के तहत जिले के सभी तहसीलों में 3 हजार से अधिक वादों का निस्तारण किया गया। इस दौरान डीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर सीडीओ अपूर्वा पांडे, एसडीएम अजयबीर सिंह, सीईओ डा. आनंद भारद्वाज, तहसीलदार यशबीर सिंह, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, लोनिवि अधिशासी अभियंता पाबौ केएस नेगी, पीडी स्वजल दीपक रावत आदि शामिल थे।